लोगों रैपिड रेल पर दी प्रतिक्रिया नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड रेल (नमो भारत) का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने रैपिडएक्स स्टेशन के पास वसुंधरा सेक्टर 8 में बनाएं गए जनसभा स्थल में हजारों लोगों को संबोधित किया और रैपिड रेल की विशेषताओं और व्यवस्थाओं के बारे में बताया.
इस दौरान यहां आए लोगों ने नमो भारत रेल के उद्घाटन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरुआत से ही अच्छा काम कर रहे हैं और अगले लोकसभा चुनाव में भी वही विजयी होंगे. रैपिड रेल के उद्घाटन के बाद हमें एक से दूसरी जगह जाने में न सिर्फ पैसे की बचत होगी, बल्कि समय भी कम लगेगा. वहीं एक अन्य महिला ने कहा ने कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए चुना जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने जनता की भलाई के लिए कई अहम फैसले लिए हैं, जिनमें रैपिड रेल का निर्माण भी शामिल है.
गौरतलब है कि पहले फेज में नमो भारत ट्रेन से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों को कनेक्ट किया जाएगा. इस ट्रेन में कुल छह डिब्बे हैं, जिनमें एक प्रीमियम कोच भी शामिल है. इसमें स्टैंडर्ड कोच में 72 और प्रीमियम कोच में 62 सीटें हैं, जिनमें यात्री केंद्रित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं प्रीमियम कोच में रिक्लाइनर सीटें, मैगजीन होल्डर, फुटरेस्ट आदि अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में देश के अन्य हिस्सों में भी नमो भारत जैसा सिस्टम तैयार किया जाएगा, जिससे औद्योगिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे.
यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail : रैपिड रेल भारत की नारी शक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल (नमो भारत) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया