नई दिल्ली:एक तरफ सरकार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने को कह रही है वही राजधानी में इसका उलटा हो रहा है. दिल्ली के जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक में कई कोशिशों के बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.
खुले तौर पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक की सब्जी मंडी में रेहड़ी पटरी वालों ने पूरी मार्केट लगाई हुई है, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग एक साथ सब्जी लेने पहुंचे हैं. कोरोना वायरस जैसी महामारी का भी किसी को कोई खौफ नहीं है.
लोग लॉकडाउन का कर रहे उल्लंघन
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. सरकार द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के 18वां दिन पूरी होने के बाद भी अभी तक जहांगीरपुरी आई ब्लॉक के लोग इसका पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं.