दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखे जहांगीरपुरी के लोग, सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ - लॉकडाउन का उल्लंघन

दिल्ली के जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. यहां पर सब्जी मंडी लगी हुआ थी और सैंकड़ों की संख्या में लोग सब्जी लेने पहुंचे. ये देखकर तो यही लग रहा है की लोग सरकार के निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

people gathered at jahangirputi vegetable market and not follow lockdown in delhi
लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखे जहांगीरपुरी के लोग

By

Published : Apr 12, 2020, 11:06 AM IST

नई दिल्ली:एक तरफ सरकार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने को कह रही है वही राजधानी में इसका उलटा हो रहा है. दिल्ली के जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक में कई कोशिशों के बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.

जहांगीरपुरी के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखे

खुले तौर पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक की सब्जी मंडी में रेहड़ी पटरी वालों ने पूरी मार्केट लगाई हुई है, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग एक साथ सब्जी लेने पहुंचे हैं. कोरोना वायरस जैसी महामारी का भी किसी को कोई खौफ नहीं है.



लोग लॉकडाउन का कर रहे उल्लंघन
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. सरकार द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के 18वां दिन पूरी होने के बाद भी अभी तक जहांगीरपुरी आई ब्लॉक के लोग इसका पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं.

सब्जी मंडी में रेहड़ी पटरी वालों ने श्याम शिवपुरा बाजार को सजा रखा है. यहां सैकड़ों की संख्या में लोग एक साथ सब्जी लेने के लिए बाजार पहुंच गए हैं.



पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
इन तस्वीरों को देख इससे पुलिस प्रशासन की भी एक बड़ी लापरवाही कहां जा सकता है क्योंकि कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन के आदेश दिए गए. उसका पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है. घंटों तक यह मार्केट ऐसे ही लगी रही लेकिन इसे बंद कराने के लिए घंटों तक पुलिस फोर्स यहां नहीं पहुंची.

जहांगीरपुरी आई ब्लॉक के पास ही बी ब्लॉक को कोरोनावायरस की महामारी के चलते प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया. लेकिन इस बड़ी कार्रवाई का भी यहां के लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा हैं. जिस ब्लॉक में सीलिंग की गई है, उसी के नजदीक आई ब्लॉक में लोग अभी भी लापरवाही की सारी हदें पार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details