नई दिल्ली:देश में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. वहीं जनता को इस दौरान कोई परेशानी न हो और दुकानदार मनमाने दामों पर सामान न बेचे. इसको लेकर सरकार के आदेशानुसार जगह-जगह केंद्रीय भंडार की गाड़ियां लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए जा रही हैं.
केंद्रीय भंडार की गाड़ी देश उमड़ी लोगों की भीड़ सरकार की लोगों को दी जा रही तमाम सुविधाओं के बावजूद भी लोग जगह-जगह सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा खानपुर की जे जे कॉलोनी में देखने को मिला. यहां राशन लेने के नाम पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिये. वहीं ईटीवी भारत का कैमरा जब सामने आया तो लोग एक दूसरे से दूर खड़े होने लगे.
लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग
बता दें कि आम जनता की सुविधा के लिए जगह-जगह केंद्रीय भंडार की गाड़ियां उचित दाम पर राशन मुहैया करा रही हैं. वहीं कई इलाकों में लोग इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं.
ऐसा ही कुछ खानपुर की जेजे कॉलोनी में दिखा. यहां पर राशन लेने के लिए केंद्रीय भंडार की गाड़ी को देखते ही लोग उस पर टूट पड़े और इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सभी सरकारी निर्देश भी भूल गए.
वहीं जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो कैमरा देखते ही लोग तितर-बितर होने लगे. वहां मौजूद लोगों से इस बारे में पूछा गया तो वह एक दूसरे को देखने लगे. इतना ही नहीं कुछ लोग यह सफाई दे रहे थे कि वह बस राशन का दाम पता करने के लिए आगे आए थे और भीड़ लग गई.
दिशानिर्देशों को गंभीरता से लेना जरूरी
बता दें कि सरकार बार-बार निर्देश दे रही है कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि लोग एहतियात बरतें और एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर रखें. लेकिन लोग इस निर्देश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और संक्रमण को निमंत्रण दे रहे हैं.
इस तरह से वह अपनी मुसीबत खुद बढ़ा रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जरूरी है कि लोग सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें क्योंकि संक्रमण से बचने का यही एकमात्र तरीका है.