नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में लोगों ने जमकर पतंगबाजी की. आसमान में जिधर निगाह डाली उधर पतंग ही पतंग नजर आ रही थी. पतंगबाजी के शौक का आलम यह है कि बारिश के दौरान भी लोग पॉलिथीन वाली पतंग उड़ा रहे थे. सुबह से ही लोगों ने पतंगबाजी शुरू कर दिया था. सुबह बारिश के कारण आसमान में काफी कम पतंगें दिख रहीं थी. दोपहर 12 बजे के बाद आसमान में पतंगों की संख्या काफी बढ़ गई.
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की अपील के बावजूद लोगों ने स्वतंत्रता दिवस पर जमकर पतंगबाजी की. यह पतंगें कागज के बजाय पॉलिथीन से बनी थी. दरअसल पॉलिथीन से बनी पतंगे बारिश के दौरान भी उड़ाई जा सकती हैं. इसीलिए लोग इन्हें पसंद करते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से चाइनीज मांझा के कारण पतंगबाजी आम लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. चाइनीज मांझे से कभी घायल होकर लोगों की मौत हुई है, तो कभी पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हुआ है. चाइनीज मांझा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की और डेढ़ सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया.