नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों के हालात आज भी ग्रामीण इलाकों से खराब बने हुए हैं. दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा के गौतमपुरी इलाके में आज भी लोग पक्की सड़क और सीवर लाइन का इंतजार कर रहे हैं. इस इलाके में न तो सीवर लाइन डली हुई है और न ही लोगों के चलने के लिए पक्की गलियां और सड़कें हैं.
गौतमपुरी इलाके में जलभराव से परेशान स्थानीय लोगों के घरों में जाता है गंदा पानी स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, जिसके कारण थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़क पर जलभराव और कीचड़ की समस्या मुसीबत खड़ी कर देती है. दिल्ली में बीते दिन हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. इसी कड़ी में गौतमपुरी इलाके की सड़क भी तालाब में तब्दील हो गई. इस सड़क पर भरे पानी के चलते आसपास घरों की नालियां और नाले भी ब्लॉक हो गए, जिसके कारण कई लोगों के घरों में भी गंदा पानी चला गया.
ये भी पढ़ें:-मानसून में फिर पानी-पानी होगी दिल्ली, निगम ने कहा नालों की सफाई जारी
इलाके में नहीं है सीवर लाइन
इसी इलाके में किराए पर रहने वाले रामू ने बताया कि बारिश के अलावा आम दिनों में भी सड़क पर पानी और कीचड़ जमा रहता है. इस इलाके में सीवर लाइन नहीं है, जिससे कि पानी की निकासी हो सके या फिर नालियों से पानी निकल सके, क्योंकि नालियों की सफाई या नालों से कूड़ा निकालने का काम भी महीनों तक नहीं होता. उन्होंने बताया कि सड़क पर हो रखे गड्ढों में पानी भर जाने के चलते यहां से गुजर रहे लोगों को तो परेशानी होती ही है. साथ ही आए दिन कोई न कोई वाहन भी इस पानी में गिर जाता है, जिससे दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं.
साफ-सफाई के लिए नहीं आती कोई गाड़ी
इसके साथ ही स्थानीय मुकेश ने बताया कि लॉकडाउन से पहले सीवर लाइन डालने के लिए यहां की सड़क और गलियों में खोदाई की गई थी, लेकिन लॉकडाउन लग जाने के बाद काम जैसा का तैसा ही छोड़ दिया गया. न तो सीवर लाइन डली और न ही इस खुदाई के बाद मलबे को हटाया गया और न ही सड़क को ठीक किया गया है, जिसके बाद सड़क की यह हालत है और परेशानी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी: अगर नगर के निवासी जलभराव के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर
लोगों ने कहा कि इस महामारी के दौर में हम इस गंदगी में रहने को मजबूर हैं. मच्छर, मक्खी और बदबू के चलते काफी बुरा हाल रहता है, लेकिन शिकायत करें भी तो किससे. क्योंकि कोई भी इस समस्या के समाधान के लिए नहीं आता और ना ही यहां साफ-सफाई या कूड़ा उठाने का कोई काम होता है.