नई दिल्ली: राजधानी के छतरपुर से महिपालपुर जाने वाली सड़क की दुर्दशा काफी खराब है. मॉनसून से ठीक पहले इस सड़क पर सीवरेज डालने का कार्य किया गया. सीवरेज डालने का कार्य पूरा होने के बाद इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई. और मानसून में इसको ऐसे ही छोड़ दिया गया, जिसमें बरसात का पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
महरौली से महिपालपुर जाने वाली सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, सड़क पर चलना हुआ मुश्किल - Delhi Road conditions
छतरपुर से महिपालपुर जाने वाली सड़क पर एक किलोमीटर तक सड़क कम और गड्ढे ज्यादा हैं. जिन गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पर रहा है.
दरअसल दिल्ली के महरौली-महिपालपुर मार्ग पर सड़क में गड्ढे ज्यादा है. जिससे गड्ढों में बरसात का पानी भरा गया. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजर रहे हैं. रात के वक्त कई बार हादसे हूए लोकिन इस सब के बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जिससे ऐसा लग रहा है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. क्योंकि मानसून से पहले ही हर जगह पर सड़क की मरम्मत का काम हो जाता है. लेकिन तकरीबन 1 किलोमीटर से ज्यादा की सड़क पूरी तरीके से बदहाल पड़ी हुई है.
लोगों को कहना है कि जिस विकास के दम पर केजरीवाल सरकार दोबारा सत्ता पर काबिज हुई थी, वो विकास सरकार बनने के एक साल के अन्दर भी कहीं दिखाई नहीं दे रही है. जबकि ये सड़क दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण सड़कों में एक है.