नई दिल्लीःईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर विधानसभा पहुंची, जहां शांति कैम्प के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. लोगों ने ईटीवी भारत की टीम से यहां की गंभीर समस्याओं को साझा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके यहां न तो पानी की पाइप लाइन डली है और न ही पानी का बोरिंग है.
शांति कॉलोनी में समस्याओं की भरमार ऐसे में आज भी ये लोग पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों पर ही निर्भर हैं. लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के समय में भी यहां सप्ताह 1 या 2 बार ही टैंकर आते हैं. जिसके कारण पानी की पूर्ति न होने के कारण मजबूरन खरीद कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...
'स्वास्थ्य सेवाएं ठप'
लोगों ने बताया कि शांति कैम्प में न तो कोई मोहल्ला क्लीनिक है और न ही यहां कोई सरकारी डिस्पेंसरी है. ऐसे में छोटी-मोटी बीमारी होनें पर लोगों को प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाना पड़ता है, जो मनमर्जी के पैसे वसूलते हैं. अगर मोहल्ला क्लीनिक जाना चाहें, तो करीब 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, लेकिन वह भी अभी बंद पड़े हैं.
'सड़क की हालत खस्ता'
स्थानीय लोगों का कहना है कि इनकी कॉलोनी में कई गालियां ऐसी हैं, जिनकी हालत काफी खस्ता बनीं हुई हैं. जिसके कारण लोगों को आवाजाही करनें में काफी समस्या होती है. साथ ही जर्जर सड़कें दुर्घटनाओं को दावत दे रही है.
'सफाई व्यवस्था चौपट'
कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में कई जगह सफाई की व्यवस्था चौपट है. सड़कें हों या पार्क हर जगह की स्थिति खराब है. यहां तक नालियों में भी हमेशा गंदगी भरी रहती है. जिससे कॉलोनी के हालात काफी दयनीय बने हुए हैं.
'अवारा पशु बन रहे हैं मुसीबत'
कॉलोनी में अवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. उनका कहना है हर जगह गाय सड़क घेरे रहती है, तो वहीं कुत्तों का आतंक भी बरकरार है. जो पूरी कॉलोनी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.
शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
कॉलोनी के लोगों ने स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर और पार्षद महेश तंवर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन सभी गंभीर समस्याओं को ओर कई बार ध्यान कराया गया है. लेकिन शिकायत के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्याओं की तरफ ध्यान जाए और इनका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए.