बारिश के बाद दिल्ली का हाल बेहाल नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से दिल्ली की जनता काफी परेशान है. दिल्ली की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई हैं. बुधवार सुबह से ही दिल्ली में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन दिल्ली का अधिकांश इलाके में जलजमाव और वॉटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिल रही है. दिल्ली के पॉश इलाकों में भी नालों की सफाई न होने से बारिश का पानी नहीं निकल रहा है, जिससे दिल्ली की सड़कें दरिया में तब्दील हो गई.
एमबी रोड हुआ जलमग्न
दिल्ली के एमबी रोड पूरी तरह से सड़के जलमग्न हो गई हैं. पूरी सड़क पर पानी भर जाने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एमबी रोड पर लगभग 2 से 3 फीट पानी भर गया है, जिससे गाड़ियां लगातार रोड पर बंद हो रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. जलजमाव के कारण दिल्ली परिवहन की बसें समय से नहीं पहुंच पा रही है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है.
नांगल इलाके में बढ़ी मुश्किलें
वेस्ट दिल्ली के लाजवंती और नांगल इलाके में बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. 6 महीने पहले सीवर डालने के लिए खोदी गई सड़क का मरम्मत नहीं होने से पहली बारिश में ही सड़कों पर गड्ढे हो गए. गली में पानी भरने से रहने वाले लोगों की परेशानी बहुत बढ़ गई है. सीवर के लिए खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढों में लगातार बच्चे और बूढ़े गिरते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र में जलजमाव
दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके के गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के पास स्थित वजीराबाद मेन सड़क की तस्वीरे काफी परेशान करने वाली है. सड़कों पर घुटने तक बारिश का पानी भर चुका है. बारिश के बाद सड़के जलमग्न हो गई हैं. स्थानीय लोगों को कामों पर जाने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव से गाड़ियां लगातार सड़कों पर फंस रही है, जिससे इलाके में जलजमाव के बीच जाम लगने से परेशानी दोगुणी हो गई है.
ये भी पढ़ें:Noida Flood: हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी-पानी हुआ नोएडा, 400 गाड़ियां डूबी, देखें वीडियो