नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में देर शाम हुई बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी गई है. हैरानी की बात है कि हर साल सिविक एजेंसी पानी निकासी को लेकर बड़े-बड़े दावे करती, लेकिन उन दावों पर कितना कार्य किया गया इसकी बानगी देर रात हुई बारिश के बाद देखने को मिली. ये तस्वीरें दिल्ली के बीआरटी रोड की मुख्य सड़क की है. बारिश खत्म होने के 10 - 12 घंटे बाद भी पानी निकासी को लेकर संबंधित विभाग की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.
दिल्ली के बीआरटी रोड के शेख सराय रेड लाइट के पास जो पेट्रोल पंप है, उसके सड़क किनारे काफी जगह पानी भरा है. इतना ही नहीं पानी निकासी को लेकर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए. इसके बाद राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे चलने वाले राहगीरों ने बताया कि हर साल सिविक एजेंसी पानी निकासी को लेकर बड़े-बड़े दावे वादे करती हैं, लेकिन अगर असल में जमीनी स्तर पर काम किया होता तो दिल्ली में पानी बिल्कुल नहीं भरता. ऐसी स्थिति सिर्फ बीआरटी रोड कि नहीं कई ऐसे इलाके की है. जहां अभी भी पानी भरा होगा.