नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना काल और लॉडाउन के चलते लोग काफी परेशान हैं. हालांकि राजधानी में कोरोना की स्थिति काफी हद तक ठीक होती नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर पिछले कई दिनों से ईंधनों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसका सीधा असर लोगों के काम धंधों पर पड़ा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम लोग परेशान लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने एक बार फिर से आमजन की चिंता काफी बढ़ा दी है. सोमवार को फिर तेल के दामों में इजाफा हुआ, राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल (Petrol price) 94.29 और डीजल (Diesel Price) ₹85.21 रुपये हैं. वहीं दिल्ली में सीएनजी के दाम (Delhi CNG Price) ₹43.4 रुपये हैं.
पेट्रोल-डीजल(petrol and diesel price) के बढ़ते दामों को लेकर हमारी टीम ने जायजा लिया, जहां लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि सरकार तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कुछ करें, ताकि लोगों को राहत मिल सके. साथ ही लोगों ने कोरोना काल(Corona era) और लॉकडाउन(lockdown) के चलते अपनी परेशानियां भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस तरफ से पिछले काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे आम लोगों को घर परिवार को चलने में मुश्किल हो रही है.
ये भी पढ़ें:-Delhi Fuel Price : दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए क्या है CNG का रेट
बहरहाल अब देखना होगा कि कोरोना काल में आम लोग काफी परेशान हैं और पिछले काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल(petrol and diesel price) के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा की सरकार प्रशासन पेट्रोल, डीजल के दामों को कम करने के लिए क्या कदम उठा सकती है. जिससे आम लोगों को घर परिवार चलाने में कोई परेशानी न हो.