नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में स्वच्छता और विकास को लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की तरफ से तमाम बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत उनसे काफी है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र की. यहां पर विधायक भी आम आदमी पार्टी से हैं और निगम पार्षद भी. विधायक के ऑफिस से 30 कदम की दूरी पर ही पार्क है, लेकिन उसकी हालत बुरी है.
साथ ही इस पार्क के अंदर काफी संख्या में आरकेपुरम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लगाई जाने वाली लोहे की बेंच सीट कबाड़ की हालत में पड़ी हुई हैं. वैसे तो यह बेंच अभी भी नई लग रही है, लेकिन बीते एक या दो सालों से यह बेंच सीट इसी पार्क में पड़ी जंग खा रही है. अगर विधायक ने इन बेंचों को अपने विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में लगावाया होता तो शायद आम जनता को बैठने की सहूलियत जरूर होती. यह पार्क आम जनता के लिए बनाया गया था, ताकि बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं इस पार्क में घूम और टहल सके, लेकिन आज इस पार्क की हालत एक कबाड़ खाने जैसी है.
स्थानीय निवासी रुकमणी सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से वादे, तो बड़े-बड़े किए जाते हैं, लेकिन वह दावे और वादे कितने धरातल पर काम कर रहे हैं आप खुद देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से यह सीट बेंच लोगों के बैठने के लिए बनाई गई थी, लेकिन कबाड़ की तरह यहां पर डाल दी गई हैं. सरकारी पैसा जो हम टैक्स देते हैं उसका दुरुपयोग किया जा रहा है.