नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है. एमसीडी को सत्ता में आने से पहले स्वच्छता को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब उन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर एक बड़ी समस्या कूड़े की बनी हुई है. साथ ही सड़कों पर आवारा पशुओं का कब्जा है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या बनी सिरदर्द:दरअसल, अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर बाढ़ गली में एक टूटी बग्गी पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ देवी रोड पर सड़क के दोनों तरफ आवारा पशुओं का आतंक है. आवारा पशुओं का जमावड़ा सुबह से ही लग जाता है और दोपहर के वक्त पूरी सड़क पर इन पशुओं का कब्जा होता है. कई बार यहां पर लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं. बावजूद उसके अभी तक नगर निगम की तरफ से आवारा पशुओं का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. वहीं खानपुर वार्ड में खानपुर वार्ड के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर साफ-सफाई प्रॉपर तरीके से नहीं हो रही है.