नई दिल्लीः लॉकडाउन बढ़ने की खबर सुनने के बाद महिपालपुर के शेल्टर होम में हंगामा शुरू हो गया. सेंट्रल दिल्ली से सड़क पर रहने वाले लोगों को दिल्ली सरकार द्वारा महिपालपुर के स्कूल में लाए गए थे. इनकी शिकायत थी कि खाना वक्त पर नहीं मिलता है और जो मिलता है वह अच्छा नहीं रहता है. लिहाजा अंदर रहने वाले लोग काफी परेशान थे.
लॉकडाउन बढ़ने की खबर सुनते ही शेलटर होम से ताला तोड़कर भागे लोग लगभग 100 लोग भागे
हंगामे में लगभग 100 लोग भाग गए, वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद बाकी बचें लोगों को खाना खिलाना शुरू कर दिया गया. कुछ ही देर में दिल्ली सरकार के आला अधिकारी भी पहुंचे. स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि बाकी बचे लोगों को यहां से कहीं और शिफ्ट किया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही
वहीं इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का जमकर मजाक उड़ाया. प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद ही सोशल डिस्टेंसिंग की यह लापरवाही कहीं से भी सराहनीय नहीं है. ऐसी सूरत में कोरोना जैसी महामारी से निपटना काफी मुश्किल होगा.