दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के लालकिला मैदान में रामलीला से पहले लोगों ने उठाया विश्वकप मैच का लुत्फ - लालकिला मैदान में रामलीला

दिल्ली में सोमवार को लालकिला मैदान में रामलीला के मंचन से पहले लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर विश्वकप मैच का लुत्फ उठाया. इसके बाद रात आठ बजे से रामलीला का मंचन किया गया.

People enjoyed the World Cup match before Ramlila
People enjoyed the World Cup match before Ramlila

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 11:06 PM IST

रामलीला से पहले दिखाया गया मैच

नई दिल्ली:राजधानी में रामलीलाओं का मंचन जारी है. सोमवार को दिल्ली के लालकिला मैदान में आयोजित नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कैप मैच की स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान रामलीला देखने आए लोगों ने मैच का भी आनंद उठाया. बिहार के रहने वाले संजीव कुमार ने बताया कि वह दो दिन पहले ही दिल्ली आए हैं. वह रामलीला देखने आए थे, लेकिन उन्हें रामलीला मैदान में ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मैच भी देखने का मौका मिल गया.

वहीं दिल्ली में रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि वह लालकिला घूमने आए थे. उनको यह देख कर काफी अच्छा लगा कि यहां पर आम जनता के लिए एक बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जा रहा है. नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के मंत्री प्रकाश चंद बराठी ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि आज लीला के मंचन से दो घंटे पहले मेला घूमने और रामलीला देखने आए लोगों को बड़ी स्क्रीन लगाकर विश्वकप का क्रिकेट मैच दिखाया गया.

उन्होंने बताया कि इससे पहले यहां भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच को भी लोगों को बड़ी स्क्रीन पर दिखाने का प्रबंध किया गया था. आज पहले बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच दिखाया गया, जिसेक बाद पृथ्वी पर राक्षसों का उत्पात, देवताओं द्वारा विष्णु जी से प्रार्थना, भगवान राम का जन्म, भगवान शिव द्वारा रामलला के दर्शन, नामकरण संस्कार और मारीच-सुबाहू ताड़का वध का मंचन किया गया.

यह भी पढ़ें-यमुना नदी में गंदगी देख भड़के वीरेंद्र सचदेवा, बोलें- अरविंद केजरीवाल ने माता यमुना की हत्या की है

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा रामलीला का आयोजन, सजकर तैयार हुए पंडाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details