नई दिल्ली:दिल्ली के बजट से पहले दिल्लीवासियों की दिल्ली सरकार से काफी उम्मीदें हैं. जनता का कहना है कि दिल्ली सरकार को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ रहे दामों पर रोक लगाए. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर काम करना चाहिए.
8 मार्च से दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है. जिसमें दिल्ली सरकार के द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष को लेकर बजट पेश किया जाएगा. इसी के ऊपर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पश्चिमी दिल्ली स्थित अंबिका विहार की स्थानीय जनता से बजट की उम्मीदों पर बातचीत की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार के बजट में सबसे पहले महंगाई के ऊपर लगाम लगाने के लिए विशेष तौर पर कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि दिल्ली वासियों को फौरी तौर पर लगातार बढ़ती महंगाई से राहत मिले.
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर लगे रोक
दिल्लीवासियों ने बातचीत के दौरान बजट के ऊपर अपना मत रखते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उसकी वजह से एक आम आदमी का बजट पूरी तरीके से बिगड़ गया है.
दिल्ली सरकार को फौरी तौर पर पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों पर रोक लगाने का तरीका ढूंढ के लोगों को राहत देनी होगी. जिसके लिए बजट में प्रावधान करके दिल्ली की जनता को राहत देने की जरूरत है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के ऊपर दिल्ली सरकार के द्वारा जो टैक्स लगाए जाते हैं. उसमें भी कमी होनी चाहिए.
बजट से जनता की उम्मीदें
* बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए बजट में हो प्रावधान.
* पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर दिल्ली सरकार टैक्सेशन कम करके जनता को दे राहत.
* ट्रांसपोर्ट सेक्टर में दिल्ली सरकार अपने आसपास के राज्यों से पिछड़ी है.
* महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी नहीं उठाए गए जरूरी कदम, बजट में महिला सुरक्षा का फंड देकर काम करने की आवश्यकता.
* दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए अलग से दिल्ली सरकार फंड जारी करे.
* प्रदूषण और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र के लिए भी अलग से फंड जारी किया जाए.
*सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं को ऑनलाइन और डिजिटलाइज करके सीधे जनता तक पहुंचाया जाए.
सुधारी जाए ट्रांसपोर्ट सुविधा
राजधानी दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सुविधा पिछले कुछ सालों में अपने बद से बदतर हालात में पहुंच चुकी है. महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि राजधानी दिल्ली में डीटीसी की सुविधाओं को सुधारने की जरूरत है. विशेष तौर पर महिलाओं के लिए लेडीज सेशल बस बहुत कम चलती हैं.
ऐसे में इन बसों की संख्या को बढ़ाने की आवश्यकता है. वहीं बजट के ऊपर ट्रांसपोर्ट के विषय पर सीनियर सिटीजन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि महिलाओं के साथ साथ सीनियर सिटीजन की भी टिकट डीटीसी की बसों में अब फ्री होनी चाहिए.
शिक्षा के क्षेत्र में अभी और सुधार की जरूरत