दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन: एक दिन पहले ही रंगबिरंगी लाइटों से सजी राजधानी - ram mandir bhoomi pujan time

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उल्लास है. ऐसा ही नजारा दिल्ली में देखने को मिला. 4 अगस्त को लोगों ने अपनी कॉलोनियों और घरों को रंगबिरंगी लाइटों से सजाकर खुशी जाहिर की.

people decorated their homes with lights in delhi for ram mandir bhumi pujan
राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले सजी दिल्ली

By

Published : Aug 5, 2020, 8:37 AM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 4 अगस्त को राजधानी दिल्ली में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला. अलग-अलग इलाकों में घरों में लोगों ने रंगबिरंगी लाइट लगाकर अपनी खुशी जाहिर की.

राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले सजी दिल्ली

लोगों का सपना हो रहा साकार


500 सालों के इतिहास में पहली बार राम मंदिर के निर्माण को लेकर लोगों का सपना साकार होने जा रहा है. हर तरफ लोग बेहद खुश हैं और इस खुशी का इजहार अपने घरों और कॉलोनियों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाकर कर रहे हैं. इसमे निश्चित तौर पर उनकी भावनाएं झलकती हैं.

170 देश बनेंगे गवाह

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिल्ली से अयोध्या पहुंचेंगे और भूमि पूजन में भाग लेंगे और इस कोरोना संकट के समय भी इसका सीधा प्रसारण लगभग 170 देशों में होगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के लिए कुल 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे. मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी पर पूजा करेंगे. दरअसल, माना जाता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम का कोई काम शुरू नहीं किया जाता है. इस वजह से पीएम मोदी पहले हनुमान भगवान की पूजा करेंगे और उसके बाद भूमि पूजन के लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details