दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाहरी रिंगरोड पर टूटी ग्रिल से सड़क पार कर रहे लोग, हादसे का खतरा - accident in delhi

दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर मुकरबा चौक से वजीराबाद के बीच असामाजिक तत्वों ने ग्रिल ही तोड़ दी है. अब लोग जान हथेली पर लेकर टूटी ग्रिल से सड़क पार कर रहे.

People crossing road with broken grill on outer ring road delhi
बाहरी रिंगरोड पर टूटी ग्रिल से सड़क पार कर रहे लोग

By

Published : Jul 13, 2022, 10:33 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर मुकरबा चौक से वजीराबाद के बीच पीडब्ल्यूडी ने सड़क के बीच बने डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल लगाई, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके. लेकिन असामाजिक तत्वों ने इन ग्रिल को तोड़ दिया. अब लोग टूटी ग्रिल के रास्ते रिंग रोड पार कर रहे. इससे लोगों पर हादसे का खतरा मंडराता रहता है.

ये भी पढ़ें-करोड़ों में बना था दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर साइकिल ट्रैक, अब देखिए मंजर

इलाके के लोगों ने बताया कि रिंग रोड पर तेज रफ्तार वाहन फर्राटा भरते हैं. इससे लोगों को सड़क पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर, इलाके के असामाजिक तत्वों ओर राहगीरों ने नशे के लिए डिवाइडर के बीच लगी लोहे की ग्रिल के सरिये को तोड़ दिया. अब सड़क पर केवल फ्रेम ही बचे हैं और इन्हीं फ्रेम के बीच से इलाके के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं.

देखें पूरी खबर
लोगों की शिकायत है कि सरकार ने जो फुटओवर ब्रिज रिंग रोड पर भलस्वा ओर जहांगीरपुरी के बीच में बनाया है, उसे जहांगीरपुरी के सामने बनाना चाहिए था. इलाके की ज्यादातर कॉलोनी में आवागमन इसी रास्ते से होता है और लोग इसी रेड लाइट के पास से अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं.
बाहरी रिंगरोड पर टूटी ग्रिल से सड़क पार कर रहे लोग
बता दें कि इलाके के असामाजिक तत्वों ने यह ग्रिल तोड़ दी है. सड़क पर करने वाले लोग इसी टूटी ग्रिल के बीच से सड़क पार करते हैं, दिल्ली सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर बाहरी रिंग रोड पर फुट ओवरब्रिज इसलिए बनाए हैं ताकि लोगों की जान सुरक्षित रहे, लेकिन मकसद पूरा नहीं हो रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details