दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP Ki MahaRally: केजरीवाल की महारैली के आयोजन का कारण नहीं बता पाए लोग, बगलें झांकते आए नजर - सीएम अरविंद केजरीवाल

राजधानी में आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आयेजित की गई महारैली में लोगों की काफी भीड़ देखी गई, जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी जीत बताया. लेकिन इस महारैली में कुछ ऐसे लोग भी आए, जिन्हें महारैली के आयोजन का कारण ही नहीं पता था. इस दौरान सवाल पूछे जाने पर वे बचते नजर आए.

People could not explain reason
People could not explain reason

By

Published : Jun 11, 2023, 6:09 PM IST

महारैली में आए लोगों से की गई बातचीत

नई दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली का आयोजन किया गया. इस महारैली में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा महारैली के आयोजन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओं ने भी केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. लेकिन इस महारैली में कुछ ऐसे भी लोग पहुंचे, जिन्हें ये तक नहीं पता था कि यह महारैली क्यों आयोजित की गई है.

महारैली में शामिल हुए एक युवक ने बताया कि उसे एनजीओ के द्वारा यहां लाया गया है. लेकिन उसे नहीं बताया गया था कि यहां इतनी भीड़ होगी. अगर उसे भीड़ का अंदाजा होता तो वह यहां नहीं आता. वहीं महारैली में आई कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्हें रैली में यह कहकर बुलाया गया है कि उनके इलाके की पानी की समस्या का निस्तारण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-AAP Ki MahaRally : CM केजरीवाल ने फिर सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, कहा- तानाशाही खत्म करेंगे

इनके अलावा कुछ अन्य लोगों ने कहा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब आस-पड़ोस के लोगों को हमने यहां आते देखा तो हम भी इसमें शामिल होने के लिए चले आए. वहीं महारैली में आए आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध करते हुए कहा कि हम केंद्र की तानाशाही नहीं चलने देंगे. दिल्ली को चलाने की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल की है तो सभी फैसले उन्हीं के होने चाहिए और केंद्र को एलजी के माध्यम से उनके काम में दखल नहीं देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-AAP ki MahaRally: अध्यादेश के खिलाफ AAP की महारैली, MLA सोमनाथ भारती ने साधा PM मोदी पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details