नई दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली का आयोजन किया गया. इस महारैली में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा महारैली के आयोजन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओं ने भी केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. लेकिन इस महारैली में कुछ ऐसे भी लोग पहुंचे, जिन्हें ये तक नहीं पता था कि यह महारैली क्यों आयोजित की गई है.
महारैली में शामिल हुए एक युवक ने बताया कि उसे एनजीओ के द्वारा यहां लाया गया है. लेकिन उसे नहीं बताया गया था कि यहां इतनी भीड़ होगी. अगर उसे भीड़ का अंदाजा होता तो वह यहां नहीं आता. वहीं महारैली में आई कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्हें रैली में यह कहकर बुलाया गया है कि उनके इलाके की पानी की समस्या का निस्तारण किया जाएगा.