दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच लोगों ने घर पर ही मनाई रामनवमी, कन्या पूजन भी किया - कोरोना वायरस

लॉकडाउन के बीच आज रामनवमी के साथ नवरात्रों का समापन हो गया. बेशक इस बार नवरात्रों पर हर बार की तरह मंदिरों में चहल-पहल देखने को नहीं मिली, लेकिन लोगों ने नवरात्रों का यह पर्व घर पर रहकर मनाया और कन्या पूजन भी की.

People celebrated Ram Navami at home due to lockdown
नवरात्रा

By

Published : Apr 2, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्लीः इस बार नवरात्रों में लोगों ने घर पर ही मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की. मंदिरों में हर वर्ष नवरात्रों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी. हर कोई मां के दर्शन के लिए मंदिर में जरूर पहुंचता था. इस बार लॉकडाउन की वजह से लोगों ने घर पर ही मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा अर्चना की. घर पर ही अपने बच्चों को खाना खिला कर कन्या पूजन भी किया.

इस बार लोगों ने घर पर ही मनाई रामनवमी

मान्यता के अनुसार रामनवमी का दिन भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया जाता है. लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है. इसीलिए लोग घर पर ही त्योहार को मनाते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details