नई दिल्ली: देश भर में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. देश के विभिन्न राज्यों के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, प्ले ग्राउंड सहित अन्य आयोजन स्थल पर भारी संख्या में लोगों ने योग किया. सुबह-सुबह लोग योग करने के लिए घरों से बाहर निकले और अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचे. योग के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. मानो वह इस पल का साल भर से इंतजार कर रहे थे.
दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज के साथ ही साथ जामिया, जेएनयू और दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर पर योग कार्यक्रम में लोगों ने शिरकत की. योग करने के बाद सोशल मीडिया पर योग दिवस की फोटो और वीडियो शेयर करने से भी लोग नहीं चुके. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर योग दिवस ट्रेंडिंग में रहा. सुबह से जो फोटो, वीडियो पोस्ट करने का सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक जारी है. इस दौरान लोगों ने इंटरनेशनल योग दिवस को टैग कर अपनी बात भी रखी.
सोशल मीडिया पर यूं तो इंटरनेशनल योग दिवस ट्रेंडिंग में रहा. इस दौरान कुछ ऐसी भी फोटो मिली जहां लोगों की संख्या मात्र एक थी. कोई घर पर योग करता दिखा तो कोई पहाड़ों के बीच एकांत में योग किया. इन सबमें एक बात सामान्य थी की योग करना जरूरी है और हमें योग करना चाहिए. सिर्फ 21 जून को ही नहीं बल्कि, प्रतिदिन योग करना चाहिए. योग स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है. यहीं वजह है कि आज देश और विदेश में लोगों ने एक साथ योग किया गया.