नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर किसान संगठन, महिला संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं. वहीं आज नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पहले ही दिल्ली पुलिस की तरफ से जंतर-मंतर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
दिल्ली के जनपथ मार्केट स्थित मेट्रो स्टेशन के सामने वाली गेट पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे कुछ महिला संगठन और किसान संगठन से जुड़े लोग अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस से उनकी काफी नोकझोंक हुई. पुलिस की तरफ से पूरे बैरिकेडिंग कर दी गई है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. महिला पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे संगठनों के लोगों ने बताया कि बड़े ही शर्म की बात है कि एक तरफ देश की बेटियां न्याय की गुहार लगा रही है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नई संसद भवन का उद्घाटन करने में लगे हुए हैं.
बृजभूषण शरण को बचाने में लगी सरकार: प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि किस प्रकार से सांसद बृजभूषण शरण को सरकार बचाने में लगी हुई है. इतना ही नहीं नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भी उसे आमंत्रित किया गया है. बड़ी हैरानी की बात है. बुजुर्ग ने बताया कि वह हरियाणा से आए हैं. कई जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है. पुलिस उन्हें अंदर नहीं जाने दे रही है. हैरानी की बात है कि देश में इस प्रकार से शासन चलाया जा रहा है. आज देश में तानाशाही शासन चल रहा है.