दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलीला मैदान में नहीं जा पाए कई लोग, 'एक दिन PM बनेंगे CM केजरीवाल' - रामलीला मैदान नहीं जा पाए लोग

रविवार को रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ ली. लेकिन ऐसा भी हुआ की कई लोग रामलीला मैदान पहुंचे पर उन्हें शपथ लेते हुए देख नहीं पाए. कुछ ऐसे ही लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

people are not able to attend kejriwal oath ceremony in ramleela maidan
कई लोगों ने रामलीला मैदान के बहार ही देखा केजरीवाल का शपथ समारोह

By

Published : Feb 16, 2020, 5:06 PM IST

नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं इस दौरान कई ऐसे लोग मिले जो रामलीला मैदान में शामिल होने के लिए अंदर नहीं जा सके. लेकिन इन लोगों को कोई मलाल नहीं है.

कई लोगों ने रामलीला मैदान के बाहर से ही देखा शपथ ग्रहण समारोह

उनका कहना है कि हम सभी तो अरविंद केजरीवाल हैं और हमें खुशी है कि वह तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं. कुछ लोग बहार लगी एलईडी स्क्रीन पर शपथ ग्रहण समारोह को देख रहे थे तो कई लोग केजरीवाल के समर्शन में नारे लगाते हुए दिखे.

लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में काम किया है, वे इसी तरह अपने इस कार्यकाल में भी जारी रखेंगे.

इसके अलावा इस समारोह में शामिल होने के लिए आए लोगों ने कहा कि अभी 5 साल के लिए मुख्यमंत्री बन रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे अगले कई सालों तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे और एक दिन देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details