नई दिल्ली: दिल्ली वाले सड़कों पर गाड़ी चलाने में काफी लापरवाह हैं. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि हर साल लापरवाही से गाड़ी चलाने में लाखों लोगों के चालान कटते हैं। सन 2022 में लगभग 10 लाख से अधिक लोगों के चालान कटे.
देशभर में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को लेकर सभी बड़ी संस्थाएं चिंता जता चुकी हैं. खुद परिवहन मंत्री और भारत की सर्वोच्च अदालत भी सड़क हादसों को लेकर अपनी-अपनी चिंताएं जाहिर कर चुकी हैं. बावजूद इसके, लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने से नहीं चूक रहे हैं. आलम यह है कि दिल्ली के एक ही मार्ग पर तेज रफ्तार वाले वाहनों को लेकर काटे गए चालानों की संख्या एक लाख से भी ज्यादा है. ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान से लेकर तमाम जानकारियां भी दी जा रही हैं फिर भी लोग जोन जोखिम में डाल रहे हैं. अगर बात करें दिल्ली और एनसीआर इलाके की, तो महरौली से गुरुग्राम के बीच सबसे ज्यादा वाहन चालक स्पीड के मानकों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एमजी रोड, अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन पर ओवर स्पीडिंग को लेकर साल 2022 में 1 लाख 17 हजार 165 चालान जारी किए जा चुके हैं. इसी तरह ओवर स्पीडिंग के मामले में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चालान- रोहतक रोड, नांगलोई से टिकरी कलां वाले कैरिज वे पर हुए हैं. यहां साल 2022 में 1 लाख 15 हजार 839 चालान काटे गए हैं. यह सभी वाहन ओवरस्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे (OSVD) में तेज रफ्तार में कैद हुए, जिसके बाद इन्हें नियमों के उल्लंघन के चलते चालान जारी किया गया. आंकड़ों के मुताबिक ये वो सड़कें हैं जहां ट्रैफिक नियमों का सबसे अधिक उल्लंघन किया जाता है-
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
1. एमजी रोड पर अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन - 1,17,165
2. दिल्ली रोहतक रोड नांगलोई से टिकरी कलां- 1,15,839
3. आनंद विहार बस स्टैंड से दिलशाद गार्डन - 1,08,675
4. भजनपुरा से सिग्नेचर ब्रिज - 1,06,456
5. वजीराबाद से मुकरबा चौक - 1,00,762
6. दिलशाद गार्डन से आनंद विहार बस स्टैंड - 83,185
7. मथुरा रोड पर आश्रम से सरिता विहार - 75,913
8. मथुरा रोड पर सरिता विहार से आश्रम चौक - 74,537
9. पंजाबी बाग से पश्चिमी विहार - 74,406
10. सिविल लाइंस से चंदगीराम अखाड़ा - 61,313