नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. हल्की बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी. विभाग ने बताया था कि दिल्ली में बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया था कि हवा की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
तापमान गिरने के बाद लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ गई है और हम इसका खूब मजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ठंड का मौसम पसंद है और अब इसके लिए शिमला-मनाली भी नहीं जाना पड़ेगा. दिल्ली की सर्दी का वो खूब लुत्फ उठा रहे हैं.