नई दिल्ली:मेट्रो के सभी स्टेशन के सभी गेट खोले जाने की मांग तेज होने लगी है. दरअसल कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस और जरूरी नियमों का पालन करवाने के लिए मेट्रो के परिचालन के साथ कई बड़े मेट्रो स्टेशन के केवल एक या दो गेट ही खोले गए हैं. ऐसे में इन दिनों मेट्रो के एंट्री और एग्जिट गेट पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिसको लेकर कई मार्केट एसोसिएशन और आम लोग सभी गेट खोले जाने की मांग कर रहे हैं.
काफी पैदल चलकर मेट्रो में मिल रही एंट्री
ईटीवी भारत ने अलग-अलग लोगों से बात की और मेट्रो गेट बंद होने के चलते उनको क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं, यह जानने की कोशिश की. दिल्ली के पीतमपुरा से मंडी हाउस तक मेट्रो से सफर करने वाली नेहा ने कहा कि मंडी हाउस का केवल एक गेट ही एंट्री और एग्जिट के लिए खुला हुआ है. ऐसे में काफी दूर तक पैदल चलकर आना पड़ता है, लेकिन पहले जब गेट ओपन थे, तो एक नंबर गेट से सीधा एंट्री मिल जाती थी. लेकिन अब गेट बंद होने के कारण लंबी-लंबी लाइनों में लगकर काफी ज्यादा समय भी लग रहा है.
मुख्य मेट्रो स्टेशन का केवल एक गेट ही खुला
वहीं छात्रा शैली ने कहा कि अभी एग्जाम चल रहे हैं. इसलिए लॉकडाउन के बाद मेट्रो से आना-जाना कर रहे हैं. लेकिन मेट्रो के जो मुख्य स्टेशन हैं, जिसमें कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय समेत कई स्टेशन पर केवल एक ही गेट एंट्री के लिए खुला हुआ है, जिसके कारण काफी इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में डर यह भी होता है कि कहीं एग्जाम के लिए लेट न हो जाएं.