दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गली के आधे अधूरे निर्माण को लेकर लोगों में नाराजगी

दिल्ली के रिठाला विधानसभा अंतर्गत आने वाले बुध विहार फेज 1 में गली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने पर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है. स्थानीय निवासियों ने गली निर्माण कार्य की सही से जांच करवा कर जल्द से जल्द इसे पूरा करवाने की मांग की है.

गली का आधा अधूरा निर्माण
गली का आधा अधूरा निर्माण

By

Published : Jul 19, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के बुध विहार इलाके के फेस- 1 में गली के आधे अधूरे निर्माण को लेकर लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गली के निर्माण को लेकर अनियमितता बरती जा रही है. वही क्षेत्रीय विधायक ने काम जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया है.

दिल्ली के रिठाला विधानसभा अंतर्गत आने वाले बुध विहार फेज 1 में गली का निर्माण कार्य अधर में ही छोड़ दिया गया है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है. इसको लेकर लोगों ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि गली के निर्माण में कई अनियमितताए भी बरती जा रही हैं. लोगों ने कहा कि गली के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और गली भी आधी अधूरी बनाई गई है. लोगों ने आरोप लगाया कि जहां मानकों के अनुसार गली की ऊंचाई छह इंच होनी चाहिए थी वहीं गलियों को तीन से चार इंच बनाकर ही छोड़ दिया जा रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, यहां के लोग कई महीनों से टूटी हुई गली की वजह से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में यदि अधूरे मानकों के साथ गली का आधा-अधूरा निर्माण किया जाएगा तो उन्हें फिर से उसी उसी तरह की परेशानी से जूझना पड़ेगा. स्थानीय निवासियों ने गली निर्माण कार्य की सही से जांच करवा कर जल्द से जल्द इसे पूरा करवाने की मांग की है.

वहीं गली के निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिठाला विधानसभा से आप विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि किसी भी गली के निर्माण कार्य को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा. कहा कि जहां भी निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ा गया है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. अगर निर्माण कंपनी ने अगर कोई लापरवाही की है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details