नई दिल्ली: गुरुवार को पीरागढ़ी में हुई भीषण अग्निकांड में जान गवाने वाले फायरमैन अमित बालियान को शहीद का दर्जा देने की मांग दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की है. दिल्ली कांग्रेस द्वारा जारी बयान में मृतक को शहीद का दर्जा देने के साथ ही घायलों की समुचित इलाज और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग भी कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई है.
'बालियान को दिया जाए शहीद का दर्जा' 'दिल्ली में दहशतका माहौल'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक बयान में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने पीरागढ़ी में हुए अग्निकांड पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार हो रहा है, आगलगी से दहशत का माहौल है. इसके लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते ऐसे हादसे को रोकने के लिए कानून संवत व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही.
'घायलों का हो समुचित इलाज'
कांग्रेसी नेताओं द्वारा जारी बयान में पीरागढ़ी हादसे में जान गंवाने वाले फायरमैन अमित बालियान को शहीद का दर्जा देने के साथ ही इस हादसे में घायल शिक्षाकर्मियों की समुचित इलाज और उन्हें आर्थिक मुआवजा देने की भी मांग दिल्ली सरकार से की गई है.