नई दिल्ली: भले ही मॉनसून से पहले प्रशासन तमाम दावे करता हो. लेकिन बारिश होते ही राजधानी जलमग्न हो जाती है. जिससे क्या आम और क्या खास, हर कोई जूझता हुआ नजर आता है. यही नजारा दक्षिणी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर अंडरपास में देखने को मिला. जहां पर 1 दिन की बारिश के बाद ही अंडरपास की सड़क लबालब पानी से भर गई. और तो और इस तालाब बनी सड़क में कई वाहन डूब गए, जिसमें दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन भी कई घंटों तक फंसी रही, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों ने काफी मुश्किल से अपनी जान बचाई.
घंटों तक पीसीआर वैन में बंद फंसे रहे पुलिसकर्मी
पुल प्रहलाद पुर थाने से बदरपुर के लिए निकली पीसीआर वैन जब अंडर पास के निकट पहुंची, तो वहां पर पानी कम था, लेकिन पानी में जाते ही पीसीआर वैन बंद हो गई. और देखते ही देखते 5 मिनट में पानी में डूब गई. और कई घंटों तक पानी में ही पीसीआर वैन के साथ पुलिसकर्मी फंसे रहे. इस दौरान पीसीआर वैन में 3 पुलिसकर्मी मौजूद थे जिन्होंने वैन का गेट ना खुलने पर शीशा खोल कर खिड़की से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.