दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंडरपास जलभराव में डूबी पुलिस की PCR वैन, बाल-बाल बची पुलिसकर्मियों की जान

दिल्ली में मॉनसून को लेकर प्रशासन के दावे फेल नजर आ रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. राजधानी के पुल प्रहलादपुर अंडरपास पर दिल्ली पुलिस भी इससे जद्दोजहद करती नजर आई. अंडरपास जलभराव में पुलिस की PCR वैन डूब गई, लेकिन गनीमत की बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

By

Published : Aug 13, 2020, 10:36 PM IST

PCR van of police submerged in underpass water logging in Bridge Prahladpur Underpass
घंटों तक पीसीआर वैन में बंद फंसे रहे पुलिसकर्मी

नई दिल्ली: भले ही मॉनसून से पहले प्रशासन तमाम दावे करता हो. लेकिन बारिश होते ही राजधानी जलमग्न हो जाती है. जिससे क्या आम और क्या खास, हर कोई जूझता हुआ नजर आता है. यही नजारा दक्षिणी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर अंडरपास में देखने को मिला. जहां पर 1 दिन की बारिश के बाद ही अंडरपास की सड़क लबालब पानी से भर गई. और तो और इस तालाब बनी सड़क में कई वाहन डूब गए, जिसमें दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन भी कई घंटों तक फंसी रही, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों ने काफी मुश्किल से अपनी जान बचाई.

घंटों तक पीसीआर वैन में बंद फंसे रहे पुलिसकर्मी



घंटों तक पीसीआर वैन में बंद फंसे रहे पुलिसकर्मी

पुल प्रहलाद पुर थाने से बदरपुर के लिए निकली पीसीआर वैन जब अंडर पास के निकट पहुंची, तो वहां पर पानी कम था, लेकिन पानी में जाते ही पीसीआर वैन बंद हो गई. और देखते ही देखते 5 मिनट में पानी में डूब गई. और कई घंटों तक पानी में ही पीसीआर वैन के साथ पुलिसकर्मी फंसे रहे. इस दौरान पीसीआर वैन में 3 पुलिसकर्मी मौजूद थे जिन्होंने वैन का गेट ना खुलने पर शीशा खोल कर खिड़की से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.

काफी मशक्कत के बाद जलभराव से बाहर निकले पुलिसकर्मी

एएसआई सतीश ने बताया कि अचानक से ही पीसीआर वैन पानी में रुक गई और थोड़ी ही देर में सड़क पर काफी पानी भर गया, और वैन उसमें डूब गई. जिसके बाद हमने काफी मुश्किल से अपनी जान बचाई और वेन की खिड़की से बाहर निकल कर पानी में चल कर हम बाहर आए. जिसके बाद जेसीबी से खींच कर पीसीआर वैन को पानी से बाहर निकाला गया.



जलभराव के लिए पुलिस ने बताई प्रशासन की लापरवाही

एसआई सतीश ने ईटीवी भारत से कहा कि काफी परेशानी हुई और काफी मुश्किल से हम पानी से बाहर निकल कर आए. इसमें प्रशासन की लापरवाही है क्योंकि हर बार बारिश के बाद यहां पर पानी भर जाता है. जिसके बाद हर किसी को यहां से जाने में काफी परेशानी होती है. कई वाहन इस अंडरपास में जलभराव के चलते डूब जाते हैं कई हादसे हो जाते हैं. जिससे हर आम और खास को दो-चार होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details