दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Missing Child in Delhi: PCR टीम ने लापता तीन बच्चों को ढूंढ़कर माता-पिता को सौंपा - ईटीवी भारत दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने गुम हुए तीन बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर एक सराहनीय कार्य किया है, जिससे उनके परिजनों में खुशी की लहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी और साउथ वेस्ट दिल्ली के मोतीबाग इलाके से गुम हुए 3 बच्चों को घंटों की मशक्कत के बाद ढूंढकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इनमें से दो बच्चे सगे भाई भी हैं.

डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने बताया की पहले मामले में बीती रात पुलिस को कॉल मिली कि 12 और 6 साल के दो लड़के गायब हैं. परिवार वाले उन्हें ढूंढ-ढूंढकर परेशान हो चुके हैं, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. दोनों स्कूटी से शाम में खेलने के लिए निकले थे, जो कई घंटे बाद भी वापस घर नहीं पहुंचे.

अनाउंसमेंट, मार्केट और पब्लिक प्लेस में पूछताछ करके इन दोनों को साढ़े तीन घंटे के बाद ट्रेस करने में पुलिस को कामयाबी मिली. पूछताछ में पता चला कि यह लोग घर से खेलने के निकले थे, लेकिन वापस घर आने का रास्ता भूल गए. ये बच्चे परिवार के साथ मंगोलपुरी के जे ब्लॉक में रहते हैं. इनके पिता संदीप ने कॉल करके पुलिस को दोनों बेटे के गुम होने की सूचना दी थी. इसके बाद सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद और हेड कांस्टेबल दिनेश की टीम ने काफी मशक्कत के बाद इन दोनों बच्चों को ढूंढकर उनके परिवार को सुपुर्द करने में कामयाबी हासिल की है.

वहीं पीसीआर के साउथ वेस्ट जोन की टीम ने 5 वर्षीय बच्चे को ढूंढकर उसके परिवार वालों को सुपुर्द किया. यह बच्चा मोती बाग इलाके से गुम हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्चों का पता लगाकर उन्हें परिवार वालों को सुपुर्द किया है. बच्चा खेलते हुए घर से दूर चला गया था.

ये भी पढ़ें:मेले में चाट खाने से बिगड़ी 100 से ज्यादा लोगों की तबीयत, इलाज के लिए अस्पताल में बेड पड़े कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details