दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाबाश दिल्ली पुलिस: पिछले 24 घंटे में PCR ने 20 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल - गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की पीसीआर जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान पीसीआर ने 20 गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Apr 25, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लागू लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की पीसीआर जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचा रही है. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान पीसीआर ने लेबर पेन से कराहती 20 गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया है.

20 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया गया अस्पताल

पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान पीसीआर टीम ने लेबर पेन से कराहती 20 गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया है. इनमें से कुछ अस्पतालों की दूरी 13 किलोमीटर तक थी. इन 20 कॉलों में से 5 कॉल रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच पीसीआर को प्राप्त हुई थी. जिनके बाद पीसीआर की टीम ने गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के अलावा दिल्ली पुलिस की पीसीआर द्वारा जरूरतमंदों की सहायता भी की जा रही है और लोगों तक राशन भी पहुंचाया जा रहा है.

730 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचा चुकी है पीसीआर

डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की पीसीआर अब तक 730 गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल पहुंचा चुकी है.उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में पीसीआर को आई 18 कॉल में से सबसे ज्यादा 4 कॉल नार्थ क्षेत्र से आई थी. इसके अलावा 4 कॉल नॉर्थ वेस्ट, 3 कॉल साउथ, शहादरा से 2 कॉल तो वहीं पश्चिमी और पूर्वी जिले से पीसीआर एक-एक कॉल प्राप्त हुई थी. जिनके बाद पीसीआर की टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details