नई दिल्लीः राजधानी में लॉकडाउन के चलते इमरजेंसी में भी लोगों को एंबुलेंस मुश्किल से मिल पा रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की पीसीआर लोगों की मदद के लिए दिन-रात काम कर रही है. लॉकडाउन के दौरान अब तक 130 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पीसीआर द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है. बीते 24 घंटे में 43 गर्भवती महिलाओं को पीसीआर की टीम ने अस्पताल पहुंचाया है.
4 घंटे में 43 गर्भवती महिलाओं को पीसीआर ने पहुंचाया अस्पताल डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार कोरोना वायरस के चलते राजधानी में लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके चलते ऑटो, टैक्सी एवं ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को बंद रखा गया है. यही वजह है कि इमरजेंसी में लोगों को अस्पताल जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
24 घंटे पीसीआर उपलब्ध
बीते 24 घंटे में पीसीआर की तरफ से 43 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पीसीआर के अनुसार जिन महिलाओं को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया उनमें से 15 दक्षिण पूर्वी, 8 बाहरी जिला, पांच उत्तरी जिला, 3 बाहरी-उत्तर जिला, तीन दक्षिण-पश्चिम जिला, दो पश्चिम जिला, दो द्वारका जिला, एक मध्य जिला, एक उत्तर पश्चिम जिला, एक दक्षिण जिला और एक पूर्वी जिला का मामला है.
कई किलोमीटर दूर थे अस्पताल
पीसीआर के अनुसार इनमें से 10 कॉल रात 11 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे के बीच उन्हें मिली हैं. इनमें से कई जगह ऐसी थी जहां से अस्पताल 14 किलोमीटर दूर थे. लेकिन पीसीआर के कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर इन सभी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया.