नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज यानी 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. एक तरफ जहां 91 सीटों पर वोटिंग चालू है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने AAP और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
किसी भी सूरत में नहीं होगा CONG + AAP गठबंधन: पीसी चाको - AAP
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस और AAP का गठबंधन किसी भी सूरत में नहीं होगा.
![किसी भी सूरत में नहीं होगा CONG + AAP गठबंधन: पीसी चाको](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2971595-thumbnail-3x2-dl-aap-cong-alliance.jpg)
एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने गठबंधन को लेकर ये साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में ये गठबंधन नहीं होगा. बता दें कि पिछले दिनों इस गठबंधन को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी. 'आप' के संयोजक और दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल इस गठबंधन के पक्ष में थे, तो वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित इसके खिलाफ थी.
अब पीसी चाको ने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी पहले ही दिल्ली की सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक कर चुकी है. अब इंतजार है इस बात को जानने का कि कांग्रेस अपने किन दिग्गजों को दिल्ली लोकसभा सीटों का टिकट देती है.