दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल और खुले आसमान में बैठते हैं तीमारदार - loknayak jay prakash

दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश जहां तीमारदार खुले आसमान के नीचे बैठते हैं. LNJP अस्पताल में हर रोज आते हैं 2 हजार से ज्यादा मरीज.

खुले आसमान में बैठे तीमारदार etv bharat

By

Published : Jul 16, 2019, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश जहां मरीज दिल्ली और दूसरे राज्यों से भी यहां उपचार की आस लगाए आते हैं. लेकिन यहां की सुविधाओं से वह संतुष्ट नहीं हैं. मरीजों के साथ तीमारदारों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

खुले आसमां में बैठकर मरीज के बेहतर उपचार की आस लगाते हैं तीमारदार

दो हजार से ज्यादा आते हैं मरीज
आलम यह है कि यहां पर बनाए गए वेटिंग रूम की हालत ऐसी है जहां तीमारदार जाने से भी कतराते हैं. बता दें कि LNJP अस्पताल में हर रोज 2 हजार से ज्यादा मरीज उपचार की आस लगाए आते हैं.
ऐसे में आपातकालीन सुविधा की बात करें तो हर रोज 800 से 900 मरीज यहां भर्ती होते हैं. साथ में उनके तीमारदार भी आते हैं. लेकिन तीमारदारों के बैठने तक के लिए यहां पर जगह नहीं है. ऐसे में उन्हें खुले आसमान में बैठना पड़ता है. तीमारदारों ने बताया कि यहां पर दिक्कत इतनी है कि गार्ड और अन्य कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं.

टीन शेड बनाने की मांग
तीमारदारों ने बताया कि अगर अस्पताल प्रशासन के पास बेहतर सुविधाएं नहीं हैं. तो कम से कम खुले आसमान में टीन शेड लगा देना चाहिए. जिससे बारिश जैसे हालात होने पर हम दिक्कत का सामना ना करें. उन्होंने बताया कि यहां कई ऐसी दिक्कतें हैं जिस पर प्रशासन और सरकार का ध्यान नहीं जाता.


फिलहाल देखना होगा कि LNJP अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के साथ-साथ तीमारदारों की सुविधाओं का कब ध्यान दिया जाता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details