नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश जहां मरीज दिल्ली और दूसरे राज्यों से भी यहां उपचार की आस लगाए आते हैं. लेकिन यहां की सुविधाओं से वह संतुष्ट नहीं हैं. मरीजों के साथ तीमारदारों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
दो हजार से ज्यादा आते हैं मरीज
आलम यह है कि यहां पर बनाए गए वेटिंग रूम की हालत ऐसी है जहां तीमारदार जाने से भी कतराते हैं. बता दें कि LNJP अस्पताल में हर रोज 2 हजार से ज्यादा मरीज उपचार की आस लगाए आते हैं.
ऐसे में आपातकालीन सुविधा की बात करें तो हर रोज 800 से 900 मरीज यहां भर्ती होते हैं. साथ में उनके तीमारदार भी आते हैं. लेकिन तीमारदारों के बैठने तक के लिए यहां पर जगह नहीं है. ऐसे में उन्हें खुले आसमान में बैठना पड़ता है. तीमारदारों ने बताया कि यहां पर दिक्कत इतनी है कि गार्ड और अन्य कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं.