नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से हैरान करने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें बताया गया है कि प्रसव के बाद दो महिलाओं को दवा देने के लिए हाथ में गलत जगह कैनुला लगाने से वो गैंग्रीन बीमारी से हो ग्रस्त हो गईं. उनके हाथ काले होकर सूखने लगे. महिलाओं की जान बचाने के लिए सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों को उनके हाथ काटने पड़े.
चार हफ्ते पहले 26 वर्षीय महिला ने एक अन्य अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान उसे दवाई देने के लिए हाथ में कैनुला लगाया था, जो रक्तवाहिनी में सही जगह नहीं लग पाई. इससे पीड़िता को एक्यूट लिंब इस्किमिया की दिक्कत हो गई थी. फिर उसके हाथ में गैंग्रीन होने से रक्त प्रवाह प्रभावित हो गया और हाथ काला पड़ने लगा. बीएल कपूर अस्पताल की स्त्री रोग विशेज्ञ डॉ. तृप्ति सरन ने बताया कि अगर उसी समय ध्यान दिया जाता, तो महिला का हाथ काटने की नौबत नहीं आती. ऐसा बहुत काम देखने को मिला है कि कैनुला लगाने से किसी महिला को इस तरह की समस्या आई हो. उन्होंने बताया कि जब किसी मरीज की नसों में लगातार दवा दी जाती है, तो उससे उनकी नसें दबती हैं. लेकिन एक युवा मरीज को इस तरह की दिक्कत होना, सच में हैरान करने वाला मामला है.
डॉ. तृप्ति ने बताया कि शरीर में कहीं भी कोई नस लगातार दबती है, तो गैंग्रीन होने की आशंका बढ़ जाती है. अगर सही समय पर इसका इलाज किया जाए, तो मरीज के बॉडी पार्ट्स को काटने से रोका जा सकता है.
गैंग्रीन का क्या है लक्षण
डॉ. सुहैल बुखारी ने बताया कि किसी भी मरीज़ को इस बात का पता 4 से 5 हफ्ते बाद लगता है कि वह गैंग्रीन जैसी घातक बीमार से ग्रस्त है. उन्होंने कहा कि इसमें मरीज़ के प्रभावित बॉडी पार्ट धीरे-धीरे नीले पड़ने लगते हैं. साथ ही शरीर का जो भी हिस्सा गैंग्रीन से ग्रस्त होता है, वह धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है. इसके लिए मरीज को तत्काल अपने डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए.