नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के दो दोषियों की 3 मार्च को फांसी देने के आदेश पर रोक लगाने की मांग करनेवाली याचिका पर आज फिर दो बजे सुनवाई करेगा. दरअसल कोर्ट ने फांसी देने पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका खारिज करने का आदेश दिया तब वकील एपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि पवन ने राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दायर किया है. तब कोर्ट ने कहा कि ने तथ्यों पर हम दो बजे सुनवाई करेंगे.
पवन ने दया याचिका दायर किया
दरअसल आज ही सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्ता की क्युरेटिव याचिका को खारिज कर दिया. जिसके तुरंत बाद पवन गुप्ता की ओर से राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दायर की गई. पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुबह हुई सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल की ओर से कहा गया कि अक्षय ने 31 जनवरी को दया याचिका दाखिल की थी. उसके अगले दिन उसने सचिवालय को पत्र लिखकर कहा कि कुछ दस्तावेज नहीं दिए गए हैं, उन्हें दाखिल करने की अनुमति दी जाए. जेल प्रशासन ने सभी दस्तावेज दे दिए थे. हमने सभी दस्तावेज उन्हें 3 फरवरी को दे दिए थे. राष्ट्रपति ने सभी मसलों पर विचार कर 5 फरवरी को उसकी दया याचिका खारिज कर दिया था.
इसलिए ये कहना गलत है कि दस्तावेजों पूरे नहीं थे. वह दूसरी दया याचिका दाखिल नहीं कर सकता है. सरकारी वकील ने कहा कि हमें दूसरी दया याचिका दाखिल करने की सूचना भी नहीं दी गई. जेल प्रशासन ने कहा कि पवन की क्युरेटिव याचिका दाखिल की गई है. उस पर भी सुनवाई हो चुकी होगी. इस पर फैसले का कोर्ट कुछ देर इंतजार कर ले. लेकिन पवन के अलावा तीनों को फांसी देने में कोई समस्या नहीं है.