नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही द्वारा दायर मानहानि की शिकायत (Defamation case filed by actress Nora Fatehi) पर सुनवाई अगले महीने करेगी. नोरा फतेही ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई के लिए मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) कपिल गुप्ता के पास सूचीबद्ध किया है. इसकी सुनवाई 21 जनवरी 2023 को होगी. नोरा ने दावा किया है कि जैकलीन फर्नांडीज के बयान से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.
फतेही ने आपराधिक मानहानि मामले में कहा कि वह एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज द्वारा की गई टिप्पणी से काफी दुखी हैं. इतना ही नहीं उसके बयानों को विभिन्न मीडिया संगठनों ने बढ़ा-चढ़ाकर प्रसारित किया. यह सब मेरी वित्तीय और सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने और मेरे करियर को खत्म करने की साजिश के तहत किया गया है.
बता दें, हाल ही में पीएमएलए कोर्ट में जैकलीन ने लिखित बयान में कहा था कि ED ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है, जबकि नोरा फतेही जैसे सेलेब्स ने भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से महंगे-महंगे गिफ्ट लिए थे. नोरा को तो गवाह बना दिया गया और उसे फंसा दिया गया. इसी मुद्दे को लेकर नोरा ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.