नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद के खिलाफ दर्ज FIR के मामले में आज सुनवाई टाल दी है. वकीलों की हड़ताल की वजह से कोर्ट ने सुनवाई टाली है. इस मामले पर अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी.
भारतीय सेना पर ट्वीट करने का आरोप
बता दे कि शेहला राशिद के खिलाफ भारतीय सेना पर ट्वीट करने का आरोप है. पिछले 10 सितंबर को कोर्ट ने शेहला राशिद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. एडिशनल सेशंस जज पवन कुमार जैन ने शेहला राशिद को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया था. वकील आलोक अलख श्रीवास्तव की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शेहला राशिद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 153ए, 153, 504 और धारा 505 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.