दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शेहला राशिद के खिलाफ सुनावई टली, सेना के खिलाफ है ट्वीट करने का आरोप - JNU alumnus leader Shehla Rashid

पटियाला हाउस कोर्ट ने जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद के खिलाफ दायर भारतीय सेना पर ट्वीट करने के आरोप में दर्ज एफआईआर के मामले पर आज सुनवाई टाल दी है.

शेहला राशिद पर पटियाला हाउस कोर्ट ने टाली सुनवाई

By

Published : Nov 5, 2019, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद के खिलाफ दर्ज FIR के मामले में आज सुनवाई टाल दी है. वकीलों की हड़ताल की वजह से कोर्ट ने सुनवाई टाली है. इस मामले पर अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी.

शेहला राशिद पर पटियाला हाउस कोर्ट ने टाली सुनवाई

भारतीय सेना पर ट्वीट करने का आरोप
बता दे कि शेहला राशिद के खिलाफ भारतीय सेना पर ट्वीट करने का आरोप है. पिछले 10 सितंबर को कोर्ट ने शेहला राशिद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. एडिशनल सेशंस जज पवन कुमार जैन ने शेहला राशिद को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया था. वकील आलोक अलख श्रीवास्तव की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शेहला राशिद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 153ए, 153, 504 और धारा 505 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

कोर्ट में गिरफ्तारी पर की अंतरिम सुरक्षा की मांग
एफआईआर दर्ज होने के बाद शेहला राशिद ने पटियाला हाउस कोर्ट में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी. सुनवाई के दौरान शेहला राशिद की ओर से वकील अकरम खान और शारिक इकबाल ने कोर्ट से कहा कि 17 अगस्त को शेहला राशिद के ट्वीट को आधार बनाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है.

सेना की ओर से कोई शिकायत नहीं है दर्ज
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस संबंध में सेना की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए उसे समय चाहिए. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इसकी जांच में छह हफ्ते का समय लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details