दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट के 6 काउंटर बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी - बिहार जानेवाले यात्रियों को हो रही परेशानी

होली को देखते हुए इन दिनों ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है. खासकर दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश की ट्रेनें लगभग फुल हो चुकी है. ऐसे में यात्री जनरल टिकट लेकर सफर कर रहे हैं. लेकिन इसके लिए भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई टिकट काउंटर के बंद रहने से उन्हें लंबी लाइनें लगनी पड़ रही है. आइए जानते हैं राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन नई दिल्ली जंक्शन का हाल...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 6:38 PM IST

होली पर यात्रियों को हो रही खासा परेशानी

नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर रोज देश के अलग-अलग राज्यों में जाने के लिए हजारों यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन होली के त्योहार को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दरअसल, होली के त्योहार में कुछ ही दिन बचे हैं. ज्यादातर लोग होली अपने घर पर मनाना चाहते हैं. यही वजह है कि लोग पहले से ही ट्रेन के जरिए अपने घर पहुंचते हैं, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते कई दिनों से छह टिकट काउंटर बंद पड़े हैं, हालांकि इस पूरे मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान देने को तैयार नहीं है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 नंबर से लेकर 21 नंबर तक के काउंटर की सभी खिड़कियां पूरी तरह से बंद है, लेकिन खिड़कियां बंद होने से दिक्कत आम जनता को हो रही है. खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों के लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. होली के लिए घर जाने वालों को बेहतर सुविधा देने की रेलवे की व्यवस्था बेपटरी हो गई है. आलम यह है कि बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों को जाने वाले यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी कतार से गुजरना पड़ रहा है. इसका कारण है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जनरल टिकट के लगभग 6 काउंटर बंद हैं, जिससे यात्री काफी परेशान हैं.

ये भी पढे़ंः Budget Session of Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से, हंगामेदार रहने की आशंका

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना की यात्रा करने वाले यात्री संतोष कुमार ने बताया कि वह पिछले एक घंटे से लाइन में लगे हैं. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें टिकट मिल पाई है. रेलवे की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. ना ही कोई सुरक्षाकर्मी रेलवे स्टेशन पर तैनात है. आलम तो यह है कि ट्रेन भी काफी लेट चल रही है.

वहीं, बिहार के आरा के रहने वाले आनंद कुमार ने बताया कि वह भी पिछले काफी समय से टिकट की लाइन में खड़े हुए हैं. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यहां पर आए हैं. उनकी ट्रेन भी कई घंटे से लेट है, लेकिन अब यहां पर टिकट के लिए लाइन लगनी पड़ रही है. कई काउंटर बंद होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को करनी पड़ रही है. अगर यह काउंटर खुले होते तो इतनी बड़ी परेशानी स्टेशन पर ना होती और टिकट भी आसानी से हम लोगों को मिल जाती.

ये भी पढ़ेंः Indian Student Urinated On US Citizen Mid Air : इंडियन स्टूडेंट ने को-पैसेंजर की सीट पर किया पेशाब, एयरलाइंस ने किया प्रतिबंधित

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details