दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हजरत निजामुद्दीन केवड़िया एक्सप्रेस: ट्रेन में बैठे यात्री सुविधाओं से हुए खुश - हजरत निजामुद्दीन केवड़िया एक्सप्रेस पीएम मोदी

गुजरात के केवड़िया में बनी सरदार पटेल की प्रतिमा को विश्व के पर्यटन नक्शे पर लाने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने केवड़िया के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसमे हजरत निजामुद्दीन से केवड़िया जाने वाली ट्रेन भी मौजूद है.

Hazrat Nizamuddin Kevadiya Express
हजरत निजामुद्दीन केवड़िया एक्सप्रेस

By

Published : Jan 18, 2021, 9:24 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हजरत निजामुद्दीन से केवड़िया के लिए नए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की यात्री ट्रेन में मिले सुविधाओं से काफी खुश नजर आए.

हजरत निजामुद्दीन केवड़िया एक्सप्रेस में जाने वाले यात्री हुए खुश

ट्रेन में हैं ये सुनविधाएं

ईटीवी भारत से बात करते हुए ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में जो सुविधाएं मिली है, वह बहुत अच्छी है. ट्रेन बहुत साफ-सुथरी है. साथ ही प्लेटफार्म पर भी काफी साफ-सफाई है. इसके अलावा भी ट्रेन में कई सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें सैनिटाइजेशन, पीने का पानी, बैठने के सीट की उचित व्यवस्था की गई है. यात्रियों ने बताया कि पहले ट्रेन से उतरकर पानी भरना पड़ता था, लेकिन अब इसी ट्रेन में आरो का पानी लगा हुआ है. इसके अलावा बैठने के लिए अच्छी सीट लगाई गई हैं. सभी यात्रियों ने इस नए ट्रेन को लेकर खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें:-हजरत निजामुद्दीन: PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केवड़िया के लिए रवाना की ट्रेन

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के अलग-अलग हिस्सों को स्टेचू ऑफ यूनिटी/केवड़िया रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए 8 रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें से एक ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन केवड़िया एक्सप्रेस नाम से चलाई गई हैं. जिसमें यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन में मिली सुविधाओं को देखकर काफी खुश नजर आए. यह ट्रेन दिल्ली से स्टेचू ऑफ यूनिटी केवड़िया रेलवे स्टेशन तक जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details