दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IND-PAK तनाव का सीधा असर दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर! यात्रियों की संख्या 5 से भी कम

भारत-पाक तनाव के बाद भी दिल्ली लाहौर बस सेवा का परिचालन समयानुसार हो रहा है, लेकिन इसमें यात्रियों की संख्या घट गई.

दिल्ली-लाहौर बस सेवा में घटी यात्रियों की संख्या

By

Published : Feb 28, 2019, 9:13 PM IST

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव की स्थितियों का सीधा असर दिल्ली लाहौर बस सेवा पर दिखाई पड़ रहा है. इस बस का परिचालन तो समयानुसार हो रहा है, लेकिन इसमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घट गई है. आम दिनों में 41-42 के पास रहने वाली संख्या अब 5 से भी नीचे सिमट गई है.

गुरुवार को पाकिस्तान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की बस सुबह 6 बजे लाहौर जाने वाले यात्रियों को लेकर रवाना तो हुई, लेकिन इस बस में महज 3 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बुधवार को लाहौर से आने वाली बस में भी यात्री की संख्या बहुत अधिक नहीं थी.

दिल्ली-लाहौर बस सेवा में घटी यात्रियों की संख्या

नहीं मिलता पाकिस्तान का वीजा
डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि बॉर्डर पर जब-जब तनाव होता है तब-तब इस संख्या में ऐसे ही गिरावट देखने को मिलती है. इसके पीछे उन्होंने पाकिस्तान का वीजा नहीं मिलने को भी एक बड़ी वजह बताया. हालांकि उन्होंने कहा कि बस सेवा बंद होने के कोई आसार नहीं हैं और न ही उनके पास ऐसी कोई सूचना है.

समझौता एक्सप्रेस को किया था बंद
इससे पहले लाहौर से अटारी तक चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने बंद कर दिया. गुरुवार को इस गाड़ी को लाहौर से चलकर अटारी पहुंचना था लेकिन यह गाड़ी लाहौर से चली ही नहीं. इस बीच बुधवार को दिल्ली से अटारी तक जाने वाली समझौता एक्सप्रेस का संचालन रोज की तरह जारी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details