नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा ट्रेड फेयर आज खत्म हो रहा है. ऐसे में सभी स्टॉल्स पर डिस्काउंट का दौर चल रहा है. सर्दियां शुरू हो गयी हैं. इसलिए लोग ऊनी कपड़े खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी के चलते कश्मीर के स्टॉल पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. कश्मीर स्टॉल में प्रदर्शित पशमीना शॉल और स्टोल लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग जमकर उसकी खरीदारी कर रहे हैं.
कश्मीर की स्टॉल पर लगी भीड़
कश्मीर की स्टॉल में पशमीना शॉल की प्रदर्शनी लगाने वाले मालिक तनवीर ने बताया कि जिन स्टोल की प्रदर्शनी उन्होंने लगाई है. उसकी खासियत है कि वो बर्फीली पहाड़ियों पर रहने वाले बकरी की गर्दन के बालों से बनाई जाती हैं.
अंगूठी से निकल जाती है पशमीना शॉल
उन्होंने बताया कि ये बकरी ठंडे इलाकों में पाई जाती है और उसकी गर्दन के यही बाल उसकी छाती को ठंड से बचाते हैं. इन्हीं गर्म बालों का इस्तेमाल करके ये स्टोल और शॉल बनाई गई है जो देखने में बहुत ही बारीक दिखाई देती है लेकिन बहुत गर्म होती है और इतनी नरम होती है कि एक अंगूठी में से इसे निकाला जा सकता है.