नई दिल्ली: आजादी का जश्न मनाने के साथ आज की युवा पीढ़ी को हमेशा आजादी दिलाने वाले दिनों की याद ताजा रखनी चाहिए. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमें आजादी कैसे मिली. इस आजादी के लिए हमने क्या मूल्य चुकाया है. बंटवारे के दौरान पलायन कर कई लोग भारत आए. सभी ने उस दौर को देखा है जब बंटवारे के दौरान भारी त्रासदी के बीच लोग अपना सबकुछ छोड़ने पर मजबूर हुए. भारत के बंटवारे के दौरान जो अत्याचार हुआ वह नहीं भूलना चाहिए. उक्त बातें सोमवार को दिल्ली के भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कही.
दो करोड़ लोग हुए प्रभावित: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र व पार्टीशन म्यूजियम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरदीप पुरी ने कहा कि विभाजन के दौरान भारी संख्या में लोगों का विस्थापन हुआ. करीब 20 मिलियन लोग इससे प्रभावित हुए. दिल्ली की 1952 जान जनगणना के अनुसार, 7 लाख लोग बढ़े. लोग रेल की बोगियों के ऊपर ट्रैवल करने को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में पिछले वर्ष कहा था कि आजादी से पहले हुए विभाजन की विभाषिका के बारे में लोगों को बताया जाए. पूर्व में सरकार ने जो गलतियां की उसका खमायिजा कैसे आम लोगों ने भुगता यह जनता का जानना जरूरी है.