दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑड-ईवन पर राजनीतिक पॉल्यूशन, AAP-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप बेहिसाब - odd even in delhi

दिल्ली में ऑड-इवेन लागू होने से पहले पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है.

ऑड-ईवन पर राजनीति सियासत

By

Published : Oct 14, 2019, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होने वाले ऑड-इवेन से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने पिछली बार जब ऑड इवेन लागू हुआ था तो सीएनजी के फर्जी स्टीकर लगी गाड़ियां सड़कों पर उतारी थी, ताकि ऑड इवेन को फेल किया जा सके.

ऑड-ईवन पर राजनीति सियासत

'फर्जी स्टीकर लगा-लगा कर चलवाईं गाड़ियां'
संजय सिंह ने कहा कि ये जानकारी हम लोगों के पास है कि बीजेपी ने सीएनजी के फर्जी स्टीकर लगा कर गाड़ियां चलवाईं. संजय सिंह के आरोपों पर हरीश खुराना ने उल्टा आम आदमी पार्टी को ही कटघरे में ला खड़ा किया और कहा कि उस समय इस मामले में गोपाल राय का ही नाम सामने आया था. हरीश खुराना ने ये भी कहा कि संजय सिंह ये बताएं कि किस आधार पर वो आरोप लगा रहे हैं, वरना मैं और मेरी पार्टी उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details