दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'दिल्ली का पानी अच्छा है तो केजरीवाल अपने घर का RO क्यों नहीं हटवा देते' - लोकसभा शीतकालीन सत्र

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने लोकसभा में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास एक ही विभाग है दिल्ली जल बोर्ड. दिल्ली जल बोर्ड का कार्य है कि वो दिल्ली की जनता को स्वच्छ पानी पिलाए, लेकिन आज दिल्ली के लोगों को सीवर मिक्स पानी पीना पड़ रहा है.

Parvesh Sahib Singh Verma
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा

By

Published : Nov 29, 2019, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने लोकसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्रियों के घर में आरओ लगा हुआ है लेकिन दिल्ली की जनता प्रदूषित पानी पी रही है.

लोकसभा में पानी के मुद्दे पर बोलते भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास एक ही विभाग है दिल्ली जल बोर्ड. दिल्ली जल बोर्ड का कार्य है कि वो दिल्ली की जनता को स्वच्छ पानी पिलाए, लेकिन आज दिल्ली के लोगों को जो पानी पीना पड़ रहा है, उनको सीवर का मिक्स पानी पीना पड़ रहा है.

'मुख्यमंत्री अपना RO क्यों नहीं हटवा देते'
उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक करोड़ लोग ऐसे हैं जो आरओ को खरीद नहीं सकते हैं क्योंकि दिल्ली में गरीब लोग भी रहते हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर में आरओ लगा हुआ है, यहां तक की उनके सभी मंत्रियों और विधायकों के घर में आरओ लगा हुआ है. अगर दिल्ली जल बोर्ड का पानी इतना ही स्वच्छ है तो मुख्यमंत्री और उनके विधायकों को आरओ निकालकर वहीं दूषित पानी पीना चाहिए जो दिल्ली के लोग पी रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के बयान का दिया हवाला
साथ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बयान का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और उनके मुख्य सचिव को लताड़ लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में जो आदमी रह रहे हैं वो नरक से भी बदतर रह रहे हैं. इससे अच्छा है उन्हें बम से क्यों नहीं उड़ा देते हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details