नई दिल्ली: राजधानी के पॉश इलाके में शुमार वसंत विहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रिया कॉम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति ने एमसीडी के पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारी को क्रिकेट बैट से इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया. हैरानी की बात है कि आरोपी शख्स को पीटता रहा, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, एक फरवरी को शाम लगभग 6:30 बजे विक्रमजीत सिंह नाम का एक शख्स प्रिया कॉम्प्लेक्स के पीछे एमसीडी की पार्किंग में अपनी गाड़ी को पार्क किया. उसके बाद वह यहां से चला जाता है. फिर वह करीब रात के 9 बजे नशे की हालात में झूमता अपनी कार के पास आता है. इतने में पार्किंग में काम करने वाला विकास कार पार्किंग के एवज में 60 रुपए मांगता है, लेकिन नशे में धुत आरोपी पैसा देने के बजाय पार्किंग वाले को धमकी देने लगा. इतनी देर में वहां विकास के साथ काम करने वाला लड़का मनोज भी आ गया, उसने भी निवेदन करके पैसे मांगे. इतने में विक्रमजीत सिंह ने थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. दोनों ने आरोपी से विनती की कि आप पैसे मत दीजिए यहां से अपनी गाड़ी लेकर चले जाइए, लेकिन नशे में धुत उस शख्स पर मानो खून सवार था वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. उसने अपनी गाड़ी से क्रिकेट खेलने वाले बैट को निकाला और अंधाधुन मारने लगा.
फिर क्या दोनों लड़के अपनी जान बचाने के लिए प्रिया कॉन्प्लेक्स की तरफ भागे. उन्हें लगा कि वहां काफी लोग होते हैं, जिससे उनकी जान बच जाएगी. एक लड़का जिसका नाम मनोज है वो भागते-भागते मनोज पीवीआर के एक रेस्टोरेंट में जाकर छुप गया. जबकि, दूसरा लड़का विकास को आरोपी सरेआम पीटता रहा. इस दौरान आरोपी ने उसके सर पर इतने हमले किये कि उसका सर बुरी तरह जख्मी हो गया. हैरानी की बात है कि सुबह 9:40 पर जब यह सारा विवाद हुआ, उस वक्त यहां काफी लोग थे, लेकिन सभी तमाशबीन बने हुए थे.
बता दें, यह पूरा हंगामा जिस जगह पर हुआ है वह वसंत विहार के सबसे पॉश इलाके में आता है. यहां पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बावजूद उसके आरोपी पीड़ित को मनचाहे तरीके से पीटता रहा. दिल दहला देने वाली इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय आरडब्ल्यूए और लोगों ने मार्केट की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.