नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित भाटी माइंस गांव में मात्र एक ही पार्क है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत भी काफी दयनीय बनी हुई है. जगह-जगह भरा पानी और फैली गंदगी पूरे पार्क की शोभा बिगाड़ रही है.
भाटी माइंस: पार्क की हालत बनी दयनीय, पनप रही हैं बीमारियां - भाटी माइंस दिल्ली
छतरपुर क्षेत्र के भाटी माइंस गांव में एमसीडी का मात्र एक ही पार्क है, लेकिन इसकी हालत भी दयनीय बनी हुई है. जगह-जगह भरा गंदा पानी और फैली गंदगी बीमारियों को दावत दे रही है.
![भाटी माइंस: पार्क की हालत बनी दयनीय, पनप रही हैं बीमारियां park condition became pathetic in bhati mines of chhatarpur in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11900170-873-11900170-1622000785360.jpg)
बढ़ा बीमारियों का खतरा
बहरहाल कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से भले ही लोग पार्क में न आ रहे हों, लेकिन यहां सफाई कर्मचारियों के जरिए सफाई न करने के कारण ये पार्क बदहाल बना हुआ है. इसके आसपास बहुत सारे घर भी हैं, जिनमें काफी संख्या में लोग भी रहते हैं. ऐसे में यहां फैली गंदगी से उन्हें डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी भयानक बीमारी होने का खतरा भी बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें :-दक्षिणी दिल्ली: छतरपुर में जनमन संस्था पहुंचा रही है जरूरतमंदों को खाना
इस पार्क में फैली गंदगी के कारण आवारा पशु भी यहां अपना ठिकाना बना रहे हैं, जिससे पार्क की हालत और अधिक खराब हो रही है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है.