नई दिल्ली:ईटीवी भारत द्वारा कोरोना काल में दिल्ली के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया (Red Light Area) जीबी रोड (GB Road) के हालात दिखाए जाने के बाद अलग-अलग संस्थाएं महिलाओं की मदद के लिए आगे आ रही हैं. महिलाओं से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर आवाज उठाने वाली परी संस्था (Pari Institution) की संस्थापक योगिता भयाना (Yogita Bhayana) ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) की खबर देखने के बाद, जीबी रोड की महिलाओं से संपर्क किया. अब वो इन महिलाओं को आजीविका कमाने के लिए अन्य रोजगार दिलाने को लेकर कोशिश कर रही हैं.
अलग-अलग वर्ग की महिलाएं भी जूझ रही हैं
योगिता भयाना (Yogita Bhayana) ने बताया कि कि मौजूदा समय में न केवल जीबी रोड बल्कि अलग-अलग वर्ग की महिलाएं कई परेशानियों से जूझ रही हैं और बेहद अफसोस की बात है कि सरकार या प्रशासन इन महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. योगिता ने कहा कि ईटीवी भारत द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद उन्होंने और उनकी टीम ने महिलाओं से संपर्क किया और उनमें से यदि महिलाएं कोई दूसरा रोजगार करना चाहती हैं तो हम इसको लेकर काम कर रहे हैं. साथ ही जीबी रोड की महिलाओं को राशन, दवाओं आदि से जुड़ी मदद भी पहुंचा रहे हैं.