नई दिल्ली:निर्भया के चारों दोषियों को फांसी हो चुकी है, लेकिन दिल्ली की ही एक और बेटी को करीब आठ साल से इंसाफ का इंतजार है. द्वारका में 9 फरवरी, 2012 को पड़ोस के ही रहने वाले तीन युवकों ने पीड़िता को किडनैप कर उसके साथ दरिंदगी की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी है, लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है. तीनों आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को भी निर्भया की तरह इंसाफ चाहिए और उन तीनों दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.
19 साल की छात्रा के साथ की गई थी दरिंदगी
ऐसा ही एक मामला साल 2012 का है. 9 फरवरी की रात में पश्चिमी दिल्ली के द्वारका फेस 2, कुतुब विहार की रहने वाली एक 19 साल की छात्रा जब नौकरी करने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले तीन लड़कों ने उसे लाल रंग की इंडिका कार में अगवा कर लिया और उसे हरियाणा ले गए थे जहां 3 दिन तक उसके साथ हैवानियत की और फिर गंभीर हालत में सरसों के खेत में फेंक कर चले गए.
निर्भया से 10 महीने पहले हुई थी घटना
ईटीवी भारत की टीम द्वारका के उसी परिवार के घर पहुंची जो आज अपनी बेटी के लिए इंसाफ की सालों से गुहार लगा रहे हैं. पीड़िता के पिता ने बताया कि निर्भया मामले में 8 साल की लंबी लड़ाई के बाद आरोपियों को फांसी पर लटका दिया गया, लेकिन उसी साल 10 महीने पहले फरवरी में उनकी बेटी के साथ हैवानियत की गई. हमने पुलिस और प्रशासन के सामने गुहार लगाई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके 3 दिन बाद बेटी अधमरी हालत में एक खेत में मिली. यदि पुलिस उसी दिन कार्रवाई करती तो आज हमारी बेटी जिंदा होती.