नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (pollution in Delhi) का स्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में जहरीली हो रही हवा के बीच बच्चों को स्कूलजाना पड़ रहा है, जिसे लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. बढ़ते प्रदूषण के बीच स्कूल को बंद कर देने की मांग होने लगी है. मांग है कि एक बार फिर ऑनलाइन मोड में क्लासेस शुरू की जाए. यहां बताते चलें कि अभिभावक संघ, एक्सपर्ट, यह मांग कर रहे हैं कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है, इसलिए स्कूलों को बंद कर देना चाहिए. गौर करने वाली बात यह है कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रेप (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में चौथे चरण को लागू करने का आदेश दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण की इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार स्कूल -कॉलेज को बंद करने को लेकर फैसला ले सकती है, साथ ही जिन बच्चों में किसी तरह की बीमारी है, उन्हे इंडोर और आउटडोर आयोजित होने वाली गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें :- NCR Air Pollution: नोएडा की 88 हजार गाड़ियों का रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ें नया सर्कुलर
कुछ निजी स्कूल आदेश का कर रहे इंतजार : दिल्ली के निजी स्कूल अभी स्कूल बंद करने के पक्ष में नहीं है. लाजपत नगर के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि अभी स्कूल बंद नहीं करने चाहिए, अभी स्कूल अपने स्तर पर जरूरी कदम उठा सकते हैं. एक्शन कमेटी अनएडेड रिकॉग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर कुछ स्कूलों ने परिसर में होने वाले खेल और प्रार्थना सभा से जुड़ी गतिविधियों को बंद करने को लेकर कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि स्कूल बंद करने को लेकर कोई बीच का रास्ता निकाला जाना चाहिए. अभिभावकों की राय भी जरूरी है.