नई दिल्ली: पाकिस्तान दूतावास में बैठे आईएसआई के जासूस भारतीय सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए पिछले कुछ समय से सक्रिय थे. इसके लिए वह एक रेलवे कर्मचारी से संपर्क में थे ताकि वह आर्मी यूनिट के मूवमेंट की जानकारी उन्हें दे सके. इसके लिए उसने खुद को मीडिया कर्मचारी का भाई बताया था.
रेलवे कर्मचारी के संपर्क में था पाकिस्तानी जासूस, आर्मी यूनिट की चाहता था जानकारी - पाकिस्तानी जासूस पकड़े गए
जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को पाकिस्तान दूतावास में तैनात कुछ कर्मचारियों पर जासूसी का शक था. रविवार को उन्होंने गुप्त सूचना पर करोल बाग इलाके से पाकिस्तान दूतावास के तीन कर्मचारियों को पकड़ा था.
इस मामले की छानबीन के दौरान यह पता चला है कि पकड़े गए आबिद ने कई फर्जी पहचान पत्र बना रखे थे. वह ऐसे संगठनों के कर्मचारियों से जाकर अलग-अलग नाम से मिलता था. जहां से वह खुफिया जानकारी चाहता था. वह खुद को गौतम बताकर भारतीय रेलवे में एक व्यक्ति के संपर्क में आया था. उसने खुद को एक मीडिया कर्मचारी का भाई बता कर उससे जान पहचान बनाई. वह रेलवे कर्मचारी से भारतीय रेलवे के बारे में सेना से जुड़ी जानकारी मांग रहा था.
उसने रेलवे कर्मचारी को बताया था कि उसका भाई मीडिया में है और वह रेलवे पर स्टोरी करना चाहता है. रेलवे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने पर वह इसकी कीमत चुकाने को भी तैयार है. उसका मुख्य मकसद रेलवे कर्मचारी को भरोसे में लेकर उससे आर्मी यूनिट के सफर को लेकर जानकारी हासिल करना था ताकि उसे पता चल सके कि आर्मी यूनिट किन जगह पर जा रही है. इसे लेकर स्पेशल सेल आगे छानबीन कर रही है.